रांची । अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में तीन दिवसीय 17 से 19 अगस्त तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें पुलिसकर्मियों को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के विषय में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के कांडों में अभियुक्तों को सजा दिलवाने, नियमानुसार मादक पदार्थों की जब्ती और एनडीपीएस एक्ट के संबंध में सभी कानूनी पहलुओं से अवगत कराया जायेगा।