काठमांडू । नेपाल के चितवन जिले के रत्ननगर में पूर्व-पश्चिम महेन्द्र राजमार्ग पर बुधवार को एकसाथ आठ यात्री वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से सात की हालत चिंताजनक है।
जिला प्रहरी कार्यालय चितवन के मुताबिक पूर्वाह्न 11:40 बजे के आसपास एक कॉलेज की बस एक शव वाहन बोलेरो से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में पास से गुजर रहीं चार मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी आ गईं। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए 20 लोगों में से सात की हालत गंभीर है। सभी घायलों को भरतपुर मेडिकल कॉलेज और चितवन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
गंभीर रूप से घायलों में खैरहनी नगरपालिका निवासी 65 वर्षीय कृष्ण बहादुर तामांग, 82 वर्षीय जीत बहादुर तामांग, रत्ननगर नगरपालिका के 55 वर्षीय कुसुम बहादुर राना, डोलबहादुर कार्की, 38 वर्षीय सुरेश श्रेष्ठ, 35 वर्षीय किशोर तामांग और हेटौडा निवासी मोहन तामांग शामिल हैं।