शख्स को फंसाने की साजिश: महिला ने डॉक्टर से छाती में डलवाई गोली, गैंगरेप का केस निकला फर्जी

‘ मेरा अपहरण किया. कार में गैंगरेप हुआ. फिर मुझे गोली मारी दी…’ ये घटना विचलित कर सकती है. जिसने भी सुना, बस यही मांग की कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. महिला जब पुलिस को आपबीती बता रही थी तो अधिकारी भी हैरान रह गए. पुलिस जांच में जुट गई. लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो पूरी कहानी एकदम से पलट गई. महिला की बताई सारी कहानी झूठी निकली. महिला ने एक झोलाझाप डॉक्टर की मदद से सीने में गोली प्लांट करवा लिया था, ताकि ऐसा लगे कि उसपर सच में फायरिंग हुई है. मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है.

एसपी सिटी मानुष पारीक ने पूरे मामले की जांच की तो महिला की कही हर बात झूठी निकली. उसने शहर के एक नामचीन शख्स को बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए साजिश रची. उसने फर्जी गैंगरेप और अपहरण का केस दर्ज कराया. फायरिंग की झूठी कहानी पुलिस को सुनाई.

जान-बूझकर खुद को गोली मारी
29 मार्च को इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी, तभी कार सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. महिला का आरोप था कि कार में बैठे पांच लोगों में से तीन ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसे चलती कार से फेंक दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसे गोली भी मारी गई.

पुलिस को हुआ शक
जब एसपी सिटी मानुष पारीक ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की तो कई झूठ सामने आने लगे. सबसे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें साफ दिखा कि महिला मेडिकल स्टोर तक खुद ऑटो से गई थी. यानी अपहरण वाली बात पूरी तरह से झूठी निकली. इसके बाद जिस जगह गोली मारने की बात कही गई थी, वहां से न तो कोई गोली का खोखा मिला, न ही खून के निशान.

सीने में डॉक्टर से प्लांट करवाया गोली
जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि महिला ने जिला अस्पताल के कर्मचारी से संपर्क किया था और उसे कहा कि उसे अपने सीने में गोली प्लांट करवानी है. इस कर्मचारी का नाम रोहतास है और वह महिला का रिश्तेदार है. रोहतास ने महिला को गोली और खोखा मुहैया कराया.

जिला अस्पताल के डॉक्टरों से सीने में गोली प्लांट करवाने के लिए महिला ने संपर्क साधा था, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद महिला हजियापुर इलाके गई, जहां फर्जी झोलाछाप डॉ शरीफ खान से उसने सीने में गोली प्लांट करवा लिया. इसके लिए उसने झोलाछाप डॉक्टर को 2,500 रुपये दिए थे. डॉक्टर ने पहले शरीर का वो हिस्सा इंजेक्शन से सुन्न किया, फिर पांच रुपए के गर्म सिक्के से चीरा लगाकर गोली अंदर डाल दी. बाद में महिला ने अस्पताल जाकर इलाज करवाया, जिससे मामला असली लगे.

महिला ने कबूला अपराध
बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने जब सबूतों के साथ महिला से पूछताछ की, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. उसने बताया कि यह साजिश उसने एक शख्स को फंसाने के लिए रची थी. एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही जिला अस्पताल के कर्मचारी रोहतास और झोलाछाप डॉ शरीफ खान को भी हिरासत में लिया गया है. उनका कहना है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस मामले में अभी चार आरोपी फरार हैं.

इस खुलासे के बाद बरेली की राजनीति में हलचल मच गई है. सूत्रों का दावा है कि एक बड़े नेता ने पूरी साजिश रची थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button