
रुधौली। क्षेत्र के पैड़ी गांव के सिवान में शुक्रवार दोपहर गेहूं के डंठल में आग लग गई। देखते ही देखते हवा के झोंके से आग धनघटा, करमहिया, अनदेउरा, तिगोडिया में लगभग 200 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई।ग्रामीणों व दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की भयावहता देखकर बगल में चल रहे निजी विद्यालय के बच्चे डरकर रोने लगे। उन्हें स्कूल से निकालकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। फसल बर्बाद होते देख महिलाएं बिलखने लगीं। ग्रामीणों का कहना है कि भूसा बनाने वाली मशीन से आग लगी है।
रुधौली थाना क्षेत्र के पैडी में कटे डंठल में आग लग गया। जब तक आग लोग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग अनदेउरा के खेत में पहुंच गई। वहां के सीताराम यादव, राजाराम, रामकेश, छेदी, पूनम, गनेश, हंसराज, राजेश, पाण्डेय, उदय राज, जनार्दन पांडेय, फूलमती, रामजग, धनीराम, खलील, मुन्नर, बलई, हंसराज, रामनाथ, पृथ्वी पाल, रामकिशन, बहराइच, मंगरु, हरिराम आदि की 140 बीघा गेहूं की फसल जल गई। जब तक यहां ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास करते, आग बगल के सिवान धनघटा में भी पहुंच गई। वहां के जटाशंकर, कृपा शंकर, दुर्गावती, कृष्ण गोपाल, कृष्ण कुमार, महंगी आदि की लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जल गई।
तिगोडिया के मोहम्मद इब्राहिम, हुबलाल, गीता देवी मेहीलाल, किताबुल्लाह, राजेश, बृजेश, तापसी, राजदेव, राजपति, वहीदुल्लाह, रमजान अली, नसीबुल्लाह, अब्दुल हलीम, सुहेल अख्तर, जमाल अख्तर की 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।बगल के प्रहलाद, रामजस, चंद यादव, फूलमती की करीब 10 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने पेड़ की टहनियों और पंपिंग सेट चालू कर कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मी बेबस नजर आए।
क्षेत्र किसानों का कहना है कि अगर दमकल की और गाड़ियां आ जातीं तो इतने क्षेत्रफल में गेहूं की फसल का नुकसान नहीं होता। घटना के दौरान बस्ती-बांसी मार्ग कर करमहिया चौराहे से मंडलीय अधिकारियों का काफिला गुजर रहा था।
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना देखकर भी मंडल के अधिकारी सांत्वना देने नहीं रुके।