
विधायक निधि से यहां के चयनित सार्वजनिक स्थलों पर 40 हाईमास्ट लगेंगी।इन पर करीब 40 लाख खर्च होंगे। विधायक के प्रस्ताव पर आरईएस विभाग ने हाईमास्ट लाइटें लगाने की कवायद शुरू कर दी हैजनपद के अधिकांश प्रमुख मार्ग और सार्वजनिक स्थल दिन ढलते ही अंधेरे में डूब जाते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है।स्थानीय लोग सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर बिधूना विधायक रेखा वर्मा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्ट लगाने की कार्ययोजना बनाई। इसका प्रस्ताव बनाकर आरईएस विभाग को दिया गया था।विधायक के प्रस्ताव पर अब विधानसभा क्षेत्रों में चयनित 40 सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। कहीं पर ये लाइटें साढ़े नौ तो कहीं पर साढ़े बारह मीटर ऊंचाई पर लगेंगी। इनके लगने के बाद यहां के सार्वजनिक स्थलों के आसपास का इलाका दूधिया रोशनी से चकाचौंध नजर आएगा।सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगाने के संग विधानसभा क्षेत्र में 500 सोलर लाइटें भी लगेंगी। दिन ढलते ही ये लाइटें जलेंगी और सूरज निकलते ही ये सोलर लाइटें बुझ जाएंगी।बिधूना विधायक रेखा वर्मा ने बताया कि लाइटें लगाने के लिए विधायक निधि से प्रस्ताव दिए गए हैं। जल्द ही चयनित स्थलों पर इन्हें लगवाया जाएगा।