Auraiya News : नहर में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झाल से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा…शनिवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव टक पूरा स्थित नहर की झाल में आकर फंस गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में नहर पुल पर स्थानीय निवासियों व राहगीरों की भीड़ लग गई।सूचना पर अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव पुराना होने के चलते फूल गया था। पुलिस ने कुछ देर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। शव लगभग 35 वर्षीय युवक का था। जिसने क्रीम कलर की शर्ट, सलेटी रंग की लोअर के साथ सफेद रंग की सैंडो बनियान पहना था। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त न हो पाने के चलते शव को लावारिश के तहत पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
1 minute read