
महोबा। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को पचपहरा गांव के पास ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार किसान की मौत हो गई। हादसे में दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना श्रीनगर के पवा गांव निवासी संतोष राजपूत (32) श्रीपत (50) और बृजेंद्र (35) के साथ पिकअप से फसल बेचने गल्लामंडी आया था। शाम को फसल बेचने के बाद दोनों पिकअप से घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर पचपहरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया जबकि श्रीपत व बृजेंद्र का इलाज चल रहा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।