
कप्तानगंज। नौ अप्रैल से शुरू हो रहे शादी-विवाह के अवसरों पर लोगों को आवागमन में मुश्किल होती दिख रही है, क्योंकि गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनें 20 अप्रैल तक फुल हैं। कंफर्म टिकट के लिए यात्रा को लेकर लोग परेशान हैं। कंफर्म टिकट को लेकर दो दिन पहले से अपना नंबर लगाने के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। कप्तानगंज रेलवे जंक्शन होने के चलते छोटे-बड़े शहरों के अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन होता है। इसके चलते हर समय यात्रियों की भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन कन्फर्म टिकट को लेकर मारा-मारी मची हुई है, जो टिकट पहले से वेटिंग लिस्ट में है वह भी कन्फर्म होने का नाम नहीं है। दिवाकर पांडेय, अमित सिंह, योगेंद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, राजू , राम प्रीत मद्धेशिया, श्याम सिंह, मुकेश सिंह, डब्लू मिश्रा सहित अन्य लोगों का कहना था कि तीन दिन पहले से अपना नंबर लगाने के बाद भी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। वहीं हैकर टिकट आसानी से निकाल कर दो गुने पैसे में बेच रहे हैं।