“3 किमी में फैला कुदरत का अद्भुत करिश्मा, यहां एक साथ बहते हैं 275 झरने”

दुनिया में एक से बढ़कर एक कुदरत के करिश्मे हैं. जिन्हें देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको तस्वीरों और वीडियोज में देखकर प्रकृति पर हैरानी होती है और जब यहां पानी अपनी शबाब पर होता है तो देखने भर से ही डर लगने जाता है.

हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पानी कितनी तेजी और खतरनाक तरीके बह रहा है. साथ ही लोग वहां इंज्वाय कर रहे हैं. इस जगह का नाम है इगुआजु फॉल्स.

इगुआजु फॉल्स ब्राजील और अर्जेंटीना के बॉर्डर पर मौजूद है. इसे दुनिया के सबसे भव्य प्राकृतिक चमत्कारों में से एक माना जाता है. इगुआज़ु नदी पर बहने वाले 275 छोटे-बड़े झरनें इसकी सुंदरता और बढ़ा देते हैं.

नदी और झरनों से भरा ये इलाका लगभग 3 किलोमाटर तक फैला हुआ है. साथ ही यह क्षेत्र घने पेड़ों से भी घिरा हुआ है. यूं तो ये इलाका ब्राजील और अर्जेंटीना की सरहद पर है लेकिन इसका दिल मोह लेने वाला नजारा ब्राजील की तरफ से दिखाई देता है.

यहां मौजूद 275 छोटे-बड़े झरनों में सबसे बड़ा झरना गार्गेंटा डेल डियाब्लो नामक है. यह झरना 230 फीट की घाटी में 63500 क्यूबिक फ़ीट पानी फेंकता है, जिससे स्प्रे और इंद्रधनुष का शानदार नजारा भी बनता है.

यहां पानी गिरने की आवाज़ इतनी तेज़ होती है कि इसे मीलों दूर से सुना जा सकता है. इगुआज़ु फॉल्स का नाम स्थानीय गुआरानी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘बड़ा पानी’.

अगर आप इस जगह पर जाना चाहते हैं तो फिर आपको पहले ब्राजील जाना होगा. दिल्ली से साओ पाउलो या रियो डी जेनेरियो के लिए उड़ानें मौजूद हैं. जिनमें एक या इससे ज्यादा स्टॉपओवर हो सकते हैं.

ये उड़ानें अक्सर डायरेक्ट ब्राजील नहीं जातीं, इनका रूट अबू धाबी, दुबई, या यूरोप के किसी शहर से होकर जाती हैं. यहां पहुंचने के बाद आप बस या फिर किसी अन्य वाहन की मदद से पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button