Kushinagar Crime News : कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई की हत्या के बाद उसकी शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं। बहन की डोली की जगह भाई की अर्थी उठी और शादी समारोह की जगह चीत्कार गूंजने लगी। यह घटना इलाके में शोक की लहर लेकर आई है। सूत्रों के अनुसार, अजय नामक युवक की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन कुछ समय पहले अजय की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव घर लाया गया, और बहन की शादी की जगह पर अजय की अंतिम यात्रा निकाली गई। परिवार के लोग इस दुखद घटना से टूट चुके हैं, और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
ये भी पढ़ें…Amethi News : दौड़ में हिनाबानो व रोहित ने मारी बाजी!

मृतक अजय के परिजनों का कहना है कि वह शादी के लिए बेहद उत्साहित थे, लेकिन हत्या ने उनकी खुशियाँ छीन लीं। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक काले दिन की तरह साबित हुई है। प्रशासन ने मामले की त्वरित जांच का आश्वासन दिया है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।
ये भी पढ़ें…Unnao News : छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल..

कुशीनगर के हाटा के पैकौली गांव के लाला टोला में शादी में डीजे की आवाज और इससे उपजे विवाद की ज्वाला ऐसी भड़की कि खूनी वारदात ने दो परिवार के बीच रिश्तों की नींव तैयार होने से पहले ही दरक गई। जिस मंडप से मंगल ध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच घर की बेटी की डोली उठनी थी वहां से दुल्हन के बड़े भाई की उठी अर्थी ने गांव के माहौल को गमगीन कर दिया। ये भी पढ़ें…Unnao News : छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल..

मंगलगीत के बीच अचानक मची चीख-पुकार सुनकर पहुंचे गांव वालों को झकझोर दिया। लोगों ने बदलते परिवेश में शादियों के बदलते स्वरूप को इस घटना की वजह बताई। हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली गांव के लाला टोला निवासी लालमोहन पासवान के घर देवरिया के रुद्रपुर से बरात आई थी।द्वारपूजा, जयमाल संपन्न होने के साथ पूरा परिवार बरातियों के आतिथ्य सत्कार में मशगूल था। माली हालत ठीक न होने के बावजूद बेटी की शादी में शौक के साथ सारे संसाधन की व्यवस्था की थी। घर के बाहर ही एक तरफ मंडप, एक तरफ जयमाल और एक कोने में डीजे स्थापित किया गया था। ये भी पढ़ें…Unnao News : छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल..
थोड़े देर के लिए डीजे रोकने का किया था आग्रह..

डीजे और मंडप ठीक सामने होने के कारण जब मंडप में देर रात 12 बजे मुहूर्त के साथ शादी का श्रीगणेश हुआ तो आचार्य ने मंत्रोच्चार में व्यवधान आने की बात कहते हुए थोड़े देर के लिए डीजे रोकने का आग्रह किया। इसपर लड़की के भाई अजय पासवान ने वर पक्ष के लोगों से आग्रह किया तो वह उग्र हो गए। बात-बात में हाथापाई शुरू हो गई।ये भी पढ़ें…Unnao News : छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल..
अधूरे अरमान के साथ विदा हो गया अजय..

लालमोहन पासवान के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी दूसरे नंबर की है। अजय बड़ा लड़का है। बहन के लिए बड़े भाई अजय पासवान ने बड़े अरमान सजाए थे। अपनी शादी न करते हुए मुंबई में पेंटर का काम किया और बहन को एक अच्छे परिवार में भेजने का अरमान संजोए। एक माह पूर्व मुंबई से लौटे अजय ने अपने छोटे भाई सत्यम के साथ मिलकर बहन की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठे किए और बुधवार को वह मांगलिक बेला सजी थी। अजय अधूरे अरमान के साथ ही इस धरा से हमेशा के लिए विदा हो गया। ये भी पढ़ें…Unnao News : छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल..
बेसुध हुई दुल्हन..

पैकौली गांव में गुरुवार को पूरा माहौल गमगीन रहा। एक भाई की मौत और एक की हालात गंभीर होने के बाद बेसुध बहन भाई को याद कर रही है। पिता लालमोहन पासवान को घर की स्थिति के साथ बेटी को ब्याहने का अलग चिंता है। बरात को लेकर सुबह से ही तैयारियों में व्यस्त थे। शाम को जयमाल के बाद रिश्तेदारों को भोजन करा रहे थे। इसी बीच अचानक डीजे बंद हो गया और शोर सुनाई दिया तो उधर दौड़े, अजय भइया खून से लथपथ मिले। यह देख सन्न रह गया..ये भी पढ़ें…Unnao News : छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल..
डीजे बंद कराने गए दुल्हन के भाई की चाकू घोंपकर हत्या…

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के सुकरौली के हाटा के पैकौली लाला टोला गांव में बुधवार रात डीजे बंद कराने पर दूल्हे के चचेरे भाई ने चाकू मार कर दुल्हन के बड़े भाई की हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे उसके छोटे, मौसेरे और फुफेरे भाई को भी चाकू मार दिया। इस विवाद के बाद बिना शादी बरात लौट गई। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया है। दूल्हे समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती दुल्हन के मौसेरे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।