
लियांवाला बाग हत्याकांड और उससे जुड़ी कानूनी लड़ाई पर आधारित अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म ‘केसरी 2’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।यह फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स से तारीफें बटोर रही है, बल्कि थियेटर में दर्शकों की अच्छी भीड़ भी देखी जा रही है।
तीन दिन में कितना कमा गई फिल्म?
दिन कमाई
पहला दिन ₹7.84 करोड़
दूसरा दिन ₹10.08 करोड़
तीसरा दिन (शुरुआती अनुमान, 5:05 PM) ₹6.87 करोड़
कुल ₹24.79 करोड़ (अब तक)
तीसरे दिन के आंकड़े अभी अस्थायी हैं, रात तक फाइनल हो सकते हैं।
किन फिल्मों को पछाड़ा ‘केसरी 2’ ने?
साल 2025 में अब तक रिलीज़ हुई 14 बड़ी फिल्मों में से ‘केसरी 2’ ने 8 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है:
आज़ाद – ₹6.35 करोड़
इमरजेंसी – ₹18.35 करोड़
लवयापा – ₹6.85 करोड़
फतेह – ₹13.35 करोड़
बैडऐस रविकुमार – ₹8.38 करोड़
मेरे हस्बैंड की बीवी – ₹10.31 करोड़
क्रेज़ी – ₹13.99 करोड़
सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव – ₹2.15 करोड़
अभी ये फिल्म छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स, जाट, देवा, और डिप्लोमैट जैसे टॉप 6 ग्रॉसर्स से पीछे है, लेकिन रफ्तार अच्छी है!
फिल्म की कहानी क्या है?
अक्षय कुमार ने निभाया है सी. शंकरन नायर का किरदार — वो वकील जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत को अदालत में चुनौती दी और जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई उजागर करने की लड़ाई लड़ी।फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं।डायरेक्टर हैं करण सिंह त्यागी है फिल्म का बजट लगभग ₹150 करोड़ बताया गया है।
फिल्म क्यों है खास?
सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित
कोर्ट ड्रामा + इमोशन + देशभक्ति का परफेक्ट मिक्स
अक्षय की दमदार वापसी
स्काई फोर्स के बाद उनकी लगातार दूसरी स्ट्रॉन्ग फिल्म
क्या ‘केसरी 2’ 2025 की हिट लिस्ट में शामिल होगी?
जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की है, उसे देखकर लग रहा है कि ‘केसरी 2’ बहुत जल्द 2025 की टॉप फिल्म्स की लिस्ट में शामिल हो सकती है। अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी बनते दिख रहे हैं!