
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार पुलिस ने रंगदारी के आरोप में अधीर चौधरी के करीबी को गिरफ्तार किया है. प्रदीप राजपंडित नाम के इस शख्स को कुछ आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. वह नीली बत्ती वाली कार में घूमता था.
कई नेताओं का करीबी
कभी आईएएस अधिकारी तो कभी किसी अन्य शक्तिशाली सरकारी अधिकारी के रूप में पेश कर लोगों से पैसे ऐंठता था. मालूम हो कि प्रदीप कई राजनीतिक नेताओं का करीबी है. अलग-अलग समय में उसकी तस्वीरें कुछ प्रमुख बीजेपी नेताओं के साथ देखी गई हैं.
हालांकि, अधीर चौधरी ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. प्रदीप के खिलाफ पहले भी पुलिस में कई शिकायतें दर्ज की गई थीं. कुछ ऐसे ही आरोपों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस ने आरोपी को पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया से गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है किप्रदीप को हाल ही में चैतन्यपुर में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट में राज्य के एक नेता के साथ देखा गया था. प्रदीप इन राजनीतिक संबंधों और परिचितों का उपयोग कर रंगदारी करता था.