
भारतीय सोने को एक सेफ हैवन के तौर पर भी देखते हैं. शादियों के मौसम में तो सोने की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही सांसकृतिक तौर पर भी गोल्ड भारत के लिए काफी महत्व रखता है. यही वजह है कि भारत के लोग सस्ते गोल्ड की तलाश में लगे रहते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारतीय दुबई से कितना कस्टम फ्री गोल्ड भारत में लेकर आ सकते हैं.
भारत से दुबई जाने वाले पैसेंजर्स लंबे समय से मिडिल ईस्ट के शहरों से गोल्ड खरीदते रहे हैं. उसका कारण भी है. भारत की तुलना में दुबई और वहां के इलाकों में सोने की कीमत काफी कम है. वैसे भी भारतीयों के लिए सोना हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र बना रहता है. भारतीय सोने को एक सेफ हैवन के तौर पर भी देखते हैं. शादियों के मौसम में तो सोने की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही सांसकृतिक तौर पर भी गोल्ड भारत के लिए काफी महत्व रखता है. यही वजह है कि भारत के लोग सस्ते गोल्ड की तलाश में लगे रहते हैं. हाल ही में कथित सोने की तस्करी के लिए कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी हुई है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर भारतीय दुबई से भारत में कस्टम ड्यूटी फ्री गोल्ड कितना लेकर आ रहे हैं.
भारतीय दुबई से कितना सोना ला सकते हैं?
सेंट्रल इनडायरेक्ट टैक्स और कस्टम बोर्ड के अनुसार, भारतीय यात्री ड्यूटी का भुगतान करने के बाद छह महीने से अधिक समय तक दुबई में रहने पर अपने बैगेज में 1 किलोग्राम तक सोना ला सकते हैं. भारतीयों को दुबई से सोने के सिक्के और सोने की छड़ें लाने की परमीशन है. परमिटेड लिमिट से ज्यादा सोना ले जाने वाले भारतीयों को अपने “शुल्क योग्य” सोने की घोषणा करना काफी जरूरी है. लीगैलिटी इंश्योर करने के लिए रेड चैनल में एंट्री लेनी चाहिए.