
Aligarh News : 3400 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 43 निवेशक विभिन्न उद्योगों के लिए उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार हैं, लेकिन भूमि आवंटन में देरी के कारण उनके प्रोजेक्ट्स शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इन निवेशकों ने स्थानीय क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए अपनी इच्छा जताई थी, लेकिन भूमि मिलने के बाद ही काम शुरू किया जा सकेगा। निवेशकों ने सरकार से भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज करने की अपील की है, ताकि वे जल्द से जल्द अपने उद्योगों की शुरुआत कर सकें। 3400 करोड़ रुपये का निवेश विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और आर्थिक विकास लाने के लिए महत्वपूर्ण है। भूमि के बिना उद्योगों के काम में देरी हो रही है, जिससे रोजगार और आर्थिक प्रगति में रुकावटें आ रही हैं। यदि यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी होती है तो स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और विकास की संभावना बढ़ सकती है।
स्थानीय प्रशासन और सरकारी अधिकारियों से उम्मीद है कि वे जल्दी भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेंगे, ताकि इन उद्योगों का काम समय पर शुरू हो सके और क्षेत्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकें। निवेशकों और सरकार के बीच बेहतर समन्वय से भूमि आवंटन और उद्योग स्थापना प्रक्रिया को गति दी जा सकती है, जो आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के इरादे से आयोजित यूपी इंवेस्टर्स समिट में निवेश पर करार करने वाली कई कंपनियों ने जहां काम शुरू कर दिया है वहीं 3400 करोड़ वाले 43 बड़े निवेशक अपने उद्योग लगाने के लिए भूमि का इंतजार कर रहे हैं। इन्हें सरकारी या निजी स्तर पर कुल 785649 स्क्वायर मीटर भूमि (करीब 900 बीघा भूमि) की दरकार है। वहीं प्रशासन का कहना है कि जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास हो रहे हैं। जल्द ही भूमि दिलवा दी जाएगी।इन निवेशकों के प्रोजक्ट धरातल पर लाने के लिए उद्योग विभाग को नोडल अफसर बनाया गया है। जिसके द्वारा सभी निवेशकों की विभागीय समस्याओं को दूर कर उनके प्रोजेक्ट को शुरू कराने में सहयोग करना है। लक्ष्य तय किया गया है कि मार्च 2025 तक अधिक से अधिक निवेशकों के प्रोजेक्ट शुरू करा दिए जाएं।