
Hathras News : होली के त्योहार के मद्देनजर, बैंक और एटीएम से नकदी की व्यवस्था को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बैंक अधिकारियों ने घोषणा की है कि मार्च महीने में 84 एटीएम में कुल 16 करोड़ रुपये की राशि भरी जाएगी, ताकि होली के दौरान नकदी की कोई कमी न हो और लोग आसानी से अपने पैसे निकाल सकें। मार्च महीने में बैंक नौ दिन बंद रहेंगे, जिसमें होली का अवकाश भी शामिल है। इससे पहले बैंक अधिकारियों ने बैंक अवकाश और एटीएम की कमी को ध्यान में रखते हुए एटीएम में पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होली के मौके पर लोग बिना किसी परेशानी के अपनी जरूरत की राशि निकाल सकें और छुट्टियों के दौरान उनके लेन-देन में कोई रुकावट न आए। बैंक अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में हम करीब नौ करोड़ रुपये बैंक के एटीएम में डालते हैं, लेकिन त्योहार को देखते हुए इस रकम को बढ़ाकर पूरी क्षमता के साथ करीब 16 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाएगा।
होली पर नकदी की कमी से ग्राहकों को परेशानी न हो, इसकी तैयारी बैंकों ने अभी से शुरू कर दी है। त्योहार की छुट्टियों से पहले 12 मार्च को जिले के करीब 84 एटीएम में करीब 16 करोड़ रुपये जमा कर दिए जाएंगे। इसके लिए कैश डालने वाली एजेंसियों को भी निर्देशित कर दिया गया है।बैंक अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में हम करीब नौ करोड़ रुपये बैंक के एटीएम में डालते हैं, लेकिन त्योहार को देखते हुए इस रकम को बढ़ाकर पूरी क्षमता के साथ करीब 16 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही बैंकों ने अपने डिजिटल भुगतान व ऑनलाइन सेवाओं को भी बेहतर रखने की व्यवस्था की है।