एनसीपी (शरद गुट) के नेता महेश कोठे मंगलवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इससे उनकी मौत हो गई. 60 साल के महेश कोठे महाराष्ट्र में सोलापुर नगर निगम के मेयर रह चुके हैं. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर जाएगा.
बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. महेश कोठे त्रिवेणी संगम में अपने साथियों के साथ स्नान कर रहे थे. नदी के पानी में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सोलापुर से विधानसभा चुनाव लड़े थे महेश कोठे
बता दें कि महेश कोठे ने बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में सोलापुर से बीजेपी के विजय देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. उनके निधन पर एनसीपी मुखिया शरद पवार ने दुख जताया है.
सोलापुर ने एक समर्पित कार्यकर्ता खो दिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया. उनका सोलापुर के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य पर बड़ा प्रभाव था. उनके निधन से सोलापुर ने एक समर्पित कार्यकर्ता खो दिया. दुख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिवार के साथ खड़े हैं. हार्दिक संवेदना!