
गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ों के दौरान छह बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप हैं।
पहली मुठभेड़ मुरादनगर के ब्रहमनान कॉलोनी में हुई, जहां पुलिस ने बाइक सवार छह संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनमें से एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने इन बदमाशों से लूटे गए ₹2,800, रजिस्टर और चाबियां बरामद कीं।
दूसरी मुठभेड़
दूसरी मुठभेड़ शालीमार गार्डन इलाके में हुई, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार बाइक सवार बदमाशों को रोका। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इनसे ₹60,000 नकद, जेवरात और मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस ने इन मुठभेड़ों में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।