उत्तराखंड में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने 10 क्विंटल नकली पनीर किया बरामद

देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में त्योहारों में मिलावट का कारोबार भी जोरों पर शुरू हो जाता है दिवाली पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मिलावटखोर सक्रिय होकर अपनी जेब गरम करने की तैयारी में जुट जाते है त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरों से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग और उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग और कलियर थाना पुलिस ने मिलावटी पनीर की शिकायत के आधार पर रुड़की क्षेत्र में एक दुकान पर छापेमारी की

छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दस कुंतल पनीर बरामद किया टीम ने बरामद किए गए पनीर के सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए लिए भेज दिए है साथ ही दुकानदार को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की कड़ी चेतावनी दी जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और कलियर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने नई बस्ती स्थित एक दुकान पर छापा मारा है

दस क्विंटल पनीर किया बरामद

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि नई बस्ती के पिरान कलियर में एक स्टोरेज गोदाम पर मिलावटी पनीर लाया जा रहा है जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम एन जोशी ने बताया कि उन्हें पुलिस ने सूचना दी थी ऐसे में वह तुरंत अपनी टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम के साथ गोदाम के लिए रवाना हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने कहा कि उन्होंने और खाद्य सुरक्षा निरीक्षक योगेंद्र पांडेय ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान कलियर पुलिस ने नई बस्ती से एक स्टोरेज गोदाम और एक मेक्स गाड़ी से करीब दस क्विंटल पनीर बरामद किया खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं गोदाम का लाइसेंस चौहान डेयरी रहमतपुर के नाम से पाया गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

लुधियाना पुलिस ने भी मारा था छापा

इसके अलावा त्योहार के सीजन में देश के अलग अलग जगहों से भी डेयरी प्रोडक्ट, मिठाइयों में मिलावट होने की खबरें आती रहती हैं. इससे कुछ दिन पहले लुधियाना पुलिस ने भी डेयरी पर छापेमारी की थी, जहां से उन्होंने डेढ़ क्विंटल मिलावटी पनीर और डेढ़ किलो मिलावटी खोया जब्त किया था

Related Articles

Back to top button