नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में दूसरे वार्ड के प्रस्ताव लिखाने को लेकर हुआ हंगामा अध्यक्ष आलोक तिवारी ने दोनों सभासदों का बीच बचाव कराकर शांत कराया
हैदरगढ़ बाराबंकी नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हुआ हंगामा रामलीला का स्वागत द्वार बनाए जाने को लेकर सभासद आपस में भिड़े नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य सभासदों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों सभासदों को समझकर शांत कराया नगर पंचायत बोर्ड की बैठक तए समय के अनुसार आज 11:00 बजे शुरू हुई जिसका एजेंडा अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार द्वारा एक सप्ताह पूर्व सभासदोंको दे दिया गया था बोर्ड की बैठक अध्यक्ष आलोक तिवारी के नेतृत्व में समय से शुरू हुई जैसे ही सभासदों ने अपनी अपनी बात बोर्ड में रखनी शुरू की इतने में सुभाष वार्ड के सभासद हाजी इशहाक ने सभासदों के प्रश्नों का उत्तर खुद देने लगे इतने में बोर्ड में उपस्थित अन्य सभासदों ने हाजी इशहाक का जमकर विरोध किया और कहा कि तुम किसी दूसरे सभासद के वार्ड के विकास पर क्यों बीच में बोलते हो मामला उसे समय हूंगामें मेपरिवर्तित हो गया जब ठाकुरद्वारा वार्ड के सभासद महेश नारायण अग्रवाल ने ठठराही वार्ड मे स्थित दशहरा बाग में रामलीला का स्वागत द्वार बनाए जाने का प्रस्ताव किया इतने में ठठराही वार्ड के सभासद राजू अवस्थी ने सभासद महेश अग्रवाल के प्रस्ताव का जमकर विरोध किया और कहा कि तुमने दूसरे वार्ड के प्रस्ताव कैसे कर दिया और दोनों सभासदों मे बहस होने लगी मामला इतना बढ़ गया की दोनों सभासद हाथापाई पर उतर आए मामला ज्यादा बढ़ते देख नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी व अन्य सभासदों ने उठकर दोनों सभासदों का बीच बचाओ कराकर शांत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सभासदों को समझो कर लड़ाई झगड़ा से दूर रहने की नसीहत दी आज हुई बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही फिर भी विकास पर चर्चा हुई 50 लाख के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुए सभी सभासदों ने कार्यवाही रजिस्टर पर अपने-अपने वार्डो के प्रस्ताव लिखाए बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार सभासद हरिराम महेश नारायण अग्रवाल राजू अवस्थी हाजी अतीक हाजी इसहक मोहम्मद शब्बीर उर्फ पहाड़ी सूरत दीक्षित विपिन सोनी शिव वर्मा अजीत कुमार उमर हाशमी शहित नगर पंचायत कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा