अवैध निर्माण की शुरुआत के दौरान जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद भी खेल करने में जुटा रहा प्रशासन
पीलीभीत। नगर पंचायत कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ब्लॉक कार्यालय के सामने हाईवे के किनारे नगर पंचायत की गाटा संख्या 234 बंजर भूमि श्रेणी नंबर 5 ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कराए जा रहे दुकानों के अवैध निर्माण के मामले में 30 मई को नगर निवासी संतोष वर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी l शिकायत करने के बाद राजस्व प्रशासन के जिम्मेदारों ने रातों-रात करवाए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया l
जबकि बिलसंडा नगर पंचायत प्रशासन ने निर्माण करवाने वाले एवं उसके परिजन समेत चार लोगों के खिलाफ लेखपाल की रिपोर्ट पर एसडीएम कोर्ट में पीपी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात मुकदमे में नामजद आरोपी ने निर्माण करवाए जाने की शुरुआत की थी उस दौरान निर्माण करवाए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी l जिलाधिकारी ने एसडीएम बीसलपुर और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को जांच कर अवैध कब्जा रोकने के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन राजस्व प्रशासन तब तक मौके पर नहीं गया जब तक आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर दुकानों के अवैध निर्माण निर्माण पर लिंटर डलवाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण रोकने के निर्देश राजस्व प्रशासन के जिम्मेदारों के सामने पूरी तरह बेअसर दिखाई दे रहे हैं
आरोप है कि राजस्व विभाग से जुड़े जिम्मेदार इस अवधि में लगातार सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों के निर्माण को लेकर आरोपी से मिली भगत करते करते हुए मूकदर्शक बने रहे l जबकि 30 मई को जिलाधिकारी से की गई शिकायत के एक महीने बाद 3 जून बुधवार को शिकायतकर्ता के द्वारा दूरसंचार के माध्यम से पीलीभीत एडीएम से दोबारा इसी मामले को लेकर शिकायत की गई इसके बाद एसडीएम बीसलपुर ने राजस्व प्रशासन की टीम गठित की राजस्व विभाग की टीम मूसलाधार बारिश में आकर जांच के नाम पर खाना पूरी करते हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करना तो दूर की बात लेसमात्र औपचारिकता निभाते रहे राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार कानूनगो लेखपाल एवं नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई l
जानकारी करने पर राजस्व निरीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया राजस्व विभाग की टीम ने एसडीएम के निर्देश पर मौके पर जाकर मजिस्ट्रेट की देखरेख में बिलसंडा नगर पंचायत की गाटा संख्या 234 बंजर भूमि श्रेणी नंबर पांच की बिंदुबार पैमाइश की गई l जिसकी जांच रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की जाएगी अब देखना यह है कि प्रशासन अवैध निर्माण पर शिकंजा कसेगा या नहीं यह मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना है