बाराबंकी। आजाद भारत किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जिले के कृषि कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक मनस्वी श्रीवास्तव पर यंत्रीकरण योजना में भेदभाव कर अपनों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि विगत 2018 से मनीषी श्रीवास्तव जिले के कृषि कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात है। जोकि लगातार यंत्रीकरण योजना के संबंध में कार्य कर रहे है। उन्होंने पद पर रहते हुए अपने चाचा मामा भाई वह मां के साथ अपने घर से घनिष्ठ मित्रों को लाभ पहुंचाया है।जिन लाभार्थियों को अनुदान की धनराशि मिलनी चाहिए थी। लेकिन बीच में ही इन्होंने खाता बदलकर कोषागार पोर्टल से लगभग करोड़ों रुपए की धनराशि एक विशेष बैंक में खाता खुलवाकर अपने पारिवारिक सदस्यों को भेज दी गई है। मनस्वी के बड़े भाई का नाम दीपक श्रीवास्तव है, दीपक के बेटे का नाम अनंत है। अनंत के नाम पर अनंत इंटरप्राइजेज और अनंत किसान उत्थान समिति का गठन कर किसानों के साथ गोलमोल किया जा रहा है। उपरोक्त सभी आरोपों के संबंध में संगठन के अध्यक्ष ने सक्षम साक्ष्य मुख्मंत्री को भेजे गए पत्र के साथ संलग्न किए है। पूछने पर इसके संबंध में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि शिकायत से संबंधित साक्ष्य मिलने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।