नानपारा बहराइच। विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत गिरधरपुर में विकास के दुर्दशा हो गई है सरकार लाखों रुपए नाली रास्तों एवं साफ सफाई के लिए खर्च कर चुकी है उसके बावजूद भी थोड़ी सी बारिश में ही रास्तों पर निकलना दूभर सा हो गया है ग्राम पंचायत के रास्ते पर जल भराव एवं टूटी-फूटी नालियां सड़क से एक फीट से अधिक ऊपर बनी नालियां ग्राम पंचायत के विकास की दशा को दर्शाती है मनरेगा हो या वित्त का धन सभी में अधिक मात्रा में धन की निकासी की गई है उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में विकास की दुर्दशा होना प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है जिम्मेदार अधिकारियों एवं जांच करता अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी को कितनी जिम्मेदारी के साथ निभाया है यह दर्शाता है ग्राम पंचायत की दुर्दशा का आलम यह है कि रास्तों पर निकलना दूबर है और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है सफाई कर्मी कभी भी ग्राम पंचायत में आकर साफ सफाई करना समय अनुसार पहुंचना जरूरी नहीं समझते हैं जिससे स्पष्ट है कि अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही न होने से जिम्मेदार मनबढ़ हो गए हैं।