हमीरपुर : पौथिया गांव की सब्जी मंडी पशुबाड़ा बन गई है। जिसके कारण यहां के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा कहने के बाद भी कुछ लोग अपनी मनमानी में उतारू हैं।
पौथिया स्थित सब्जी मंडी के चबूतरे को गांव के ही कुछ पशुपालक ध्वस्त कर रहे हैं। बड़ी आबादी वाले पौथिया गांव में सब्जी मंडी मैदान में हफ्ते में दो दिन बाजार लगती है। मंडी समिति द्वारा चबूतरे में विगत वर्षों टीनशेड बनाया गया था। जहां गांव के कुछ लोग अपनी भैंसें बांधकर चबूतरे व टीनशेड को ध्वस्त कर रहे हैं। सब्जी मंडी में सोमवार, शुक्रवार को बाजार लगती है लेकिन पड़ोसी लोग अपने पशु बांधते हैं गोबर और दुकानदारों व ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पशु पालकों को कई बार प्रधान, लेखपाल व मंडी समिति के कर्मचारी ने भैंस बांधने वालों को हिदायत दी है। ग्रामीणों व दुकानदारों ने जिलाधिकारी से मंडी में बांधने वाले पशु पालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान वंदना सचान ने बताया कई बार मना किया गया है लेकिन पशु पालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसकी वह थाने में शिकायत करेंगी। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।