हमीरपुर : गुरुवार की रात 9:00 बजे बिगड़े मौसम के बाद गुल हुई बिजली के दर्शन 20 घंटे बाद नहीं हो सके। आकाशीय गर्जना के बाद 33 केवी लाइन के ध्वस्त होने से सुमेरपुर द्वितीय, विदोखर व पंप कैनाल सब स्टेशनों की आपूर्ति ठप हो गई। वहीं ब्लॉक कार्यालय में लगे टावर में आकाशीय बिजली का प्रकोप होने से इंटरनेट व्यवस्था धड़ाम हो गई। जिससे कंप्यूटर व सीसीटीवी कैमरे काम करना बंद कर दिया।
गुरुवार को रात करीब 9:00 बजे मौसम में अचानक पलटी मारी और मानसून की पहली बरसात के साथ जमकर आकाशीय बिजली कड़की। आकाशीय गर्जना से विद्युत सब स्टेशन सुमेरपुर द्वितीय, विदोखर व पंप कैनाल के लिए गई 33 केवी लाइन के कई इंसुलेटर फुंक गए। इससे इन विद्युत सबस्टेशनों की आपूर्ति पिछले 20 घंटा से बाधित है। आपूर्ति ठप होने से दर्जनों गांव में अंधेरा छाया रहा। शाम 5:00 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। उधर विकासखंड कार्यालय में लगा इंटरनेट टावर आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। जिससे ब्लॉक कार्यालय की इंटरनेट व्यवस्था धड़ाम हो गई। साथ ही कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के उपकरण फुंक जाने से कैमरे भी ठप हो गए। गांवों में पिछले 20 घंटे से आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मच गया। उपखंड अधिकारी एसपी मिश्रा ने बताया की सभी विद्युत स्टेशनों की आपूर्ति बहाल करने के लिए विद्युत कर्मियों की टीम लगी हुई हैं। इंसुलेटर बदलने के का कार्य जारी है। शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।