दो दिवसीय समर कैम्प में बच्चे सीख रहे नई नई जानकारियां
मसौली, बाराबंकी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शैक्षिक सत्र की शुरूआत बच्चों के स्वागत वंदन के साथ हुई। शुक्रवार को विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर सरैंया में हर्सोल्लास के साथ समर कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें सभी बच्चों एवं अध्यापकों पूनम गोस्वामी, रिंकी सिंह ,सीमा शुक्ला सहित अन्य शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर बच्चों का स्वागत रोली टीका लगाकर किया। शिक्षकों के सानिध्य में विद्यालय के कुछ बच्चों ने खूबसूरत रंगोली का प्रस्तुतीकरण तो कुछ बच्चों ने चित्रात्मक तरीके से अपने मनपसंद के चित्र बनाकर प्रस्तुत कियें। सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर प्रांगण में पौधे भी लगाए गये।
ब्लॉक के कस्बा मसौली के पीएम श्री विद्यालय करपिया, प्राथमिक विद्यालय कटरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमदहा व न्योला करसंडा ,यूपीएस बडागांव, यूपीएस इचौलिया,प्राथमिक विद्यालय जमालपुर,प्राथमिक विद्यालय नैनामऊ सहित अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने रोली टीका लगाकर बच्चों का स्वागत कर समर कैम्प की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।बीईओ फिजा मिर्जा के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के तहत बच्चों के आगमन से पूर्व विद्यालयों की साफ सफाई एवं विद्यालय अभिलेखिकरण का कार्य शिक्षकों द्वारा किया गया।दो दिनों तक विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालय समर कैम्प के तहत संचालित होंगे।जिसमें 7ः30 से 10 बजे के बाद छात्र-छात्राओं की छुट्टी होगी।तत्पश्चात एक जुलाई से नियमित पठन पाठन किया जायेगा।