- जिला आबकारी अधिकारी बोले मामले की जांच की जाएगी और दोषी शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
बीकेटी, लखनऊ- आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से इटौंजा क्षेत्र में देसी शराब बेखौफ दिनरात धड़ल्ले से बिक रही है। इस पर स्थानीय पुलिस का कोई अंकुश नहीं है।
बताते चलें कि शराब विक्रेता नियम व कानून की अनदेखी करके रात दिन शराब बेचने में चूक नहीं कर रहे हैं।जबकि नियम यह है कि 10:00 बजे दिन से 10:00 बजे रात तक शराब विक्रेता शराब दे सकते हैं। शराब विक्रेता इस नियम की धज्जियां उड़ाते हुए रात दिन शराब लुके छिपे तरीके से बेचने में कोई कोताही नहीं करते हैं। निर्धारित समय के बाद भी शराब विक्रेता दारू बेचने में कोई कोर कसर नहीं उठा रहे हैं। दुकान के आगे का शटर बंद करके पीछे से शराब बेचते रहते हैं इतना ही नहीं कैरेट में शराब की बोतल रखकर छिपे हुए स्थान पर बेचते रहते हैं इन विक्रेताओं पर आबकारी विभाग का कोई अंकुश नहीं है। जब चाहे जिस समय चाहे शराब पियक्कड़ों को शराब मुहैय्या हो जाती है।कुम्हरावां कन्हईपुर मरपा अमानीगंज बाहर गांव, उसना,व अन्य गांव में स्थित दुकानों में शराब बिक्री असमय भी चलती रहती है। जब इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।