हमीरपुर : जरिया थाना के कछवा कला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार को बाइक सवार दंपती की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक पति की मौके पर ही मौत हो गई तथा पत्नी व उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए राठ भिजवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी, पुत्र व बच्ची को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है।
जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव निवासी 25 वर्षीय घायल रेखा ने बताया कि जनपद महोबा के रैपुर गांव में रहने वाले मामा माखन के घर मंगलवार को हनुमान जी का प्रसाद चढ़ाया गया है। जिसमें शामिल होने के लिए पति खेमचंद्र व पुत्र गिरीश तथा पुत्री वैष्णवी के साथ बाइक से मंगलवार को गए थे और बुधवार को अपने 30 वर्षीय पति खेमचंद, चार वर्षीय पुत्र गिरीश और दो वर्षीय पुत्री वैष्णवी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। शाम पांच बजे जरिया थाना क्षेत्र के कछवाकलां गांव के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति खेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी रेखा बुरी तरह घायल हो गई और पुत्र गिरीश का दाहिना हाथ शरीर से अलग हो गया तथा पुत्री वैष्णवी भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल राठ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेखा और दोनों बच्चों को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक मजदूरी कर अपनी पत्नी और बच्चों का पालन पोषण करता था। थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। मामले की जांच की जा रही है।