फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र के यशोदा मैदान पर दो दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन 16 टीमों के बीच हुआ। जिसमें दूसरे दिन खेले गये फाइनल मुकाबले में नानपारा वायरियस व अवनी ग्रुप सूरतगंज के बीच खेला गया। रोमांचक मैच के मुकाबले में नानपारा वायरियस ने 1 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी को अपने नाम किया।
नगर में हो रहे दो दिवसीय नाइट टूर्नामेन्ट में हनीफ इलेवन रामनगर, सहबान इलेवन बिसवां, टीएसडी कमाक्षी ग्रुप, गंगा इलेवन, विन्जु इलेवन, दानिश स्पोर्टिंग्स क्लब, नानपारा वायरियस, अवनी स्पोर्टिंग्स क्लब सूरतगंज, ड्रीम 11 आजमगढ के साथ 16 टीमोें ने इस टूर्नामेन्ट मे प्रतिभाग किया। ग्रुप ए से फाइनल में पहुंची अवनी ग्रुप सूरतगंज व ग्रुप बी से नानपारा वायरियस अपना धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली। फाइनल मैच में नानपारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें निर्धारित 6 ओवरों में 73 रन का लक्ष्य रखा गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवनी ग्रुप के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह 72 रन ही बना सके। इस मुकाबले में नानपारा की टीम ने एक रन से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्रदीप यादव को दिया गया। विजेता टीम को चैयरमेन इरशाद अहमद कमर, व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, आलम मियां ने ट्राफी प्रदान कर एक लाख की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 50 हजार रूपये की नकद धनराशि दी गयी।
इस मौके पर नोमान शेख, शेख हिसामुद्दीन, फहीम सिद्दीकी, मो0 रिजवान खान, मो0 वहीद, गुफरान ठेकेदार, रेहान खान, जियाउद्दीन शेख, डा0 रियाजुद्दीन, फहीम, अलीम शेख, सिराज आलम, दानिश, रेहान हैदर, पंकज श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।