पीलीभीत- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया कि गौहनिया सरोवर के रूके कार्यो को पुनः कराए जाने व भाजपा कार्यालय के समीप नाला निर्माण करने एवं गांव गांव वृक्षारोपण अभियान चलाने व निजी चीनी मिलों में गौशालाओं का निर्माण कराये जाने पर जोर पर दिया, गौशाला बन जाने से निराश्रित गोवंशों को बेहतर ढ़ंग से संरक्षित किया जा सकेगा।
इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि आदि माॅ गोमती नदी के वहाव के लिए व्यवस्था लागू कराने के सम्बन्ध में बताया गया। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना और शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया।बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि गुरूभाग सिंह, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिला अधिकारी ऋतु पूनिया सहित अन्य उपस्थित रहे।