नई दिल्ली। मुरादाबाद मंडल में आने वाले रुड़की-देवबंद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस कारण अगले कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी।
कई ट्रेनें निरस्त करने के साथ ही कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। इससे दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें निरस्त
आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (22457/22458)
पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस (14303/14304)
पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस (14305/14306)
इन ट्रेनों को एक जुलाई को निरस्त किया गया है।
इसके अलावा अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (19031) 30 जून से दो जुलाई तक और योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19032) एक जुलाई से तीन जुलाई तक निरस्त रहेगी।
जय नगर-अमृतसर (14673) और जय नगर-अमृतसर (14649) एक जुलाई को कांठ, धामपुर, नजीबाद, लक्सर, रुड़की में नहीं ठहरेगी।
वहीं, नई दिल्ली एक्सप्रेस-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (12017/12018) एक से तीन जुलाई तक नई दिल्ली से सहारपुर तक चलेगी, सहारनपुर से देहरादून तक यह ट्रेन निरस्त रहेगी।