उन्नाव। जिले में सदर कोतवाली के तकीनगर मोहल्ले में किराए के मकान में अकेली रह रही महिला की मुंबई से आए पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। कमरे में ताला बंद कर भाग गया। दुर्गंध आने पर किराएदारों को शक हुआ तो पति सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देकर अपना गुनाह कबूल किया।
किला चौकी क्षेत्र के तकीनगर (कंजी) स्थित रविदास मंदिर के पास मोहशीन के मकान में किराए पर रह रही मुस्कान (32) पत्नी जान अहमद के कमरे में मंगलवार दोपहर से ताला बंद था। लाइट भी नहीं जल रही थी। अन्य किराएदारों ने समझा कहीं गई होगी। लेकिन बुधवार को कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ। मोहल्ले में इसकी चर्चा होने पर रात करीब 9:30 बजे उसका पति सीधे कोतवाली पहुंच गया। उसने बताया कि पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। कमरे में उसका शव पड़ा है। हत्या की सूचना से पुलिस हरकत में आई।
सदर चौकी इंचार्ज राजेश दीक्षित फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो शव बेड के नीचे पड़ा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ पति को हिरासत में लिया है। मृतका के पति जान अहमद ने बताया कि पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। अभी उसके कोई बच्चे भी नहीं हैं। जान मोहम्मद मुंबई में रहकर काम करता है तीन दिन पहले ही वह वापस आया है।
उसकी पत्नी मुस्कान दही चौकी स्थित एक चमड़ा फैक्टरी के यूनिट नंबर पांच में नौकरी करती थी। लेकिन जब वह लौटा तो पता चला उसने नौकरी छोड़ दी है। उसका खर्च कैसे चलता इसे लेकर चरित्र पर शक किया तो दोनों में विवाद हुआ और उसने गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उसने तलाक के मुकदमे की भी बात बताई है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है।
पुलिस आरोपी के पिता अब्दुल और अन्य परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जिस घर में वह रहती थी वहां चार-पांच और किराएदार रहते हैं लेकिन वह सभी ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। सुबह काम पर जाते हैं और रात में वापस आते हैं। महिला का शव करीब डेढ़ दिन पुराना है। पति से पूछताछ चल रही है। कई ऐसे बिंदु हैं जो घटना को संदिग्ध बना रहे हैं उन पर भी जांच की जा रहा है।