नई दिल्ली। नई आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। अरविंद केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में पेश किया गया है। सीबीआई कोर्ट से सीएम केजरीवाल की कस्टडी की मांग कर सकती है। सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट रूम में मौजूद हैं।
पढ़ें दोनों पक्षों की दलीलें
केजरीवाल की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिवक्ता विवेक जैन ने कहा कि एक आवेदन दायर किया जा रहा है जिसमें सीबीआइ द्वारा पूछताछ के लिए आवेदन और पारित किए गए आदेश की आपूर्ति की मांग की जा रही है। यह सबसे संवेदनशील मामलों में से एक है।
चौधरी ने कहा कि जांच एजेंसी ने बेहद पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया है। एक आदमी एक मामले में हिरासत में है। यह स्थापित कानून है कि उसे किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। चौधरी ने अनुरोध किया को सुनवाई कल तक के लिए टाल दी जाए और दस्तावेज केजरीवाल की कानूनी टीम के साथ साझा किए जाएं।
सीबीआई: हम यह सब चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। कोर्ट की अनुमति के बाद ही पूछताछ की गई।
सीबीआई: मैं अपना काम कर रहा हूं, क्या यह दुर्भाग्यपूर्ण है? हर बार एजेंसी के बारे में यही कहा जाता है। हर बार हम परीक्षा में पास हुए।
सीबीआई: मान लीजिए जांच हो रही है तो मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैं जांच के लिए जा रहा हूं। मुझे अदालत को यह बताना है कि मुझे हिरासत की आवश्यकता है। कहीं भी ऐसा कोई आदेश नहीं है कि मुझे जांच करने की अपनी इच्छा के बारे में दूसरे पक्ष को बताना पड़े।
सीबीआई: वे दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। के. कविता में साथ भी यही हुआ था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। मुझे किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है, मुझे केवल अदालत की अनुमति की जरूरत है। क्योंकि यह मेरी जांच है।
चौधरी: मेरा एकमात्र निवेदन यह है कि हमें सामग्री तक पहुंच मिल सके। मैं ऑर्डर के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मुझे आवेदन जो आज दायर किया गया है वो दिया जाए। ताकि मैं कल इसका जवाब दे सकूं।
उधर, नियमित जमानत पर अंतरिम रोक लगाने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। संभावना है कि मंगलवार को नियमित जमानत पर रोक लगाने के हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध भी केजरीवाल की तरफ से अर्जी दाखिल की जा सकती है।
तिहाड़ में केजरीवाल से CBI ने की पूछताछ
इससे पहले, सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर करीब तीन घंटे तक सीएम अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ की। उनसे गोवा चुनाव में उपयोग की गई रकम समेत करीब 50 से अधिक सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सुबह ही तिहाड़ जेल पहुंच गई थी।
केजरीवाल कई सवालों के जवाब स्पष्ट तौर पर नहीं दे पाए। बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल जेल में बंद हैं।
आज बुधवार को दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को सीबीआई प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट में पेश कर अपने केस में गिरफ्तार कर सकती है।