बहराइच। संभावित पुलिस भर्ती के लिए जनपद में परीक्षा केन्द्रों के चिन्हांकन हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि शासनादेश में उल्लिखित गाईडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रस्तावित कालेजों की सूची उपलब्ध करा दें। परीक्षा केन्द्रों हेतु भवन का चयन करते समय परीक्षा केन्द्र की बाउण्ड्री वाल, आवागमन के साधनों, सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, परीक्षार्थियों के बैठने तथा मूलभूत सुविधाओं यथा प्रसाधन, पेयजल इत्यादि की उपलब्धता को भी अवश्य देखा जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, मोतीपुर के संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे