हमीरपुर : जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय में राज्य वित्त, स्वच्छ भारत मिशन सहित शासन की अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पाए जाने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिए।
मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की। खराब प्रगति पाए जाने पर उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। केंद्रीय वित्त योजना के तहत देवगांव, बड़ागांव,अतरैया, कलौलीतीर, खड़ेहीजार में अधिक धनराशि शेष होने पर सचिव ओमप्रकाश, अनामिका पांडेय,अमित शर्मा,रामसेवक को कड़ी फटकार लगाई और 28 जून तक भुगतान करने के निर्देश दिए गए। राज्य वित्त की खराब प्रगति पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भौरा,सुरौली बुजुर्ग, कुंडौरा,पारा ओझी में अधिक धनराशि शेष पर तीन दिवस के में भुगतान के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पंधरी,पचखुरा बुजुर्ग, बांकी, देवगांव,पत्योरा, छानी बुजुर्ग,पारा रैपुरा,कलौलीजार, अतरैया, छानी खुर्द में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति कमजोर होने पर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा केयर टेकरों के भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों में बन रहे कूड़ा प्रथक्करण केंद्रों (आरआरसी) सेंटरों के निर्माण में तेजी लाने की निर्देश दिए। साथ ही रास्तों की साफ सफाई, नाली सफाई आदि के कार्यों के फोटो प्रतिदिन अपलोड करने की निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर बालेश्वर द्विवेदी, मोहिनी तिवारी, मनीष कौशिक को चेतावनी दी। बैठक में रामसेवक, अनामिका पांडेय, सोनाली सचान, अमित शर्मा, अमित तिवारी, रामबाबू गुप्ता, मनोज गुप्ता, साधना सिंह, ओपी प्रजापति आदि मौजूद रहे।