सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। उपजिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्यायों को मनोयोग पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्या का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का आदेश दिया है।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी के जनता दर्शन में कस्बा इचौली की महिला समाज सेवी ने एस डी एम को बताया कि गांव के आबादी में नाला पटा पडा है । सडक के किनारे व गडढे में पानी भरा है जिससे रोगों के फैलने की संभावना बनी है । इस सम्बन्ध में एसडीएम ने बीडीओ पूरेडलई से दूरभाष पर वार्ता कर पटे पड़े नाले की सफाई करवा कर समस्या से निजात दिलाने के आदेश दिए । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विरौली ने गांव के ही एक ब्यक्ति द्वारा गांव सभा की सरकारी जमीन पर जबरन अवैध निर्माण की शिकायत किया ।जिस पर उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल रामकरन को मामले की जांच करके अवैध कब्जा कर रहे ब्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए ।
जनता दर्शन के बाद एसडीएम ने तहसील के पारिजात सभागार में तहसीलदार वैशाली अहलावत की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक और लेखपालों के साथ बैठक कर चरागाह की जमीनों को गौशाला संचालकों के सिपुर्द कर गौशाला के पशुओं के लिए हरा चारा बोआने में सहयोग प्रदान करने एवं राजस्व वसूली आदि विन्दुओं पर चर्चा किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह, दिनेश कुमार पाण्डेय, अवधेश कुमार, प्रेमचंन्द्र हिमांशू वर्मा आशुतोष मिश्रा, संदीप कुमार वर्मा, अजय रावत, मोहम्मद इद्रीश रामकरण आशुतोष वर्मा शुभेन्द्र अवस्थी आदि उपस्थित रहे।