छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में बलिदान होने वाले शैलेंद्र कुमार का पार्थिक शरीर उनके गांव नौगवां गौतम पहुंच चुका है। फूलों से सजे वाहन में शहीद के शव को लेकर सेना के जवान घर पहुंचे हैं। शहीद के अंतिम दर्शन करने को जनसैलाब उमड़ा है।
शहीद की शव यात्रा में वाहन के साथ ग्रामीण हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए हैं। नौगवां स्थित पैतृक आवास पर शव देखकर पत्नी और मां रो-रोकर बेहोश हो गईं। नक्सली हमले में शहीद को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। शहीद का पार्थिव शरीर गांव में स्थित सामुदायिक केंद्र के पास दफनाया जाएगा।
राज्य सरकार का मुआवजा पत्नी और मां के बीच बंटेगा
बलिदानी के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख का मुआवजा दिया गया है। इसमें 35 लाख रुपये पत्नी कोमल और 15 लाख रुपये मां को दिए जाएंगे। वहीं, सुबह परिजनों से सपा का प्रतिनिधिमंडल भी मिला और परिवार को सांत्वना दी।