हमीरपुर : ग्राम इंगोहटा के ग्रामीणों ने इंगोहटा अरतरा मार्ग में पड़ने वाले रेलवे गेट 25 में ब्रिज का निर्माण बरसात बाद कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से फरियाद की है, लोगो ने इसके पीछे की वजह यही बताई है कि बरसात मे काम हुआ तो खुदाई होने से आवागमन ठप हो जायेगा जिससे किसानो की खेती प्रभावित हो जायेगी, रास्ता बंद होने से क्षेत्रीय जनता को भारी मुसीबत झेलनी पड़ेगी। ग्रामीण राघवेंद्र सिंह, अशोक मिश्र, उदय प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर आदि ने डीएम राहुल पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि इंगोहटा अरतरा मार्ग में पड़ने वाले रेलवे गेट 25 में ब्रिज का निर्माण होना है। रेलवे विभाग काम शुरू करने की तैयारी में है। मशीनें आ चुकी हैं किंतु बरसात का मौसम आ चुका है, रेलवे लाइन के उस पार सैकड़ों किसानो की खेती पड़ती है, यदि ब्रिज का कार्य हुआ तो खेती नही हो पाएगी। ग्रामीणों ने बरसात बाद ब्रिज का निर्माण कराए जाने की मांग की है।