चार पहिया वाहन मांगने का मायके वालों ने लगाया आरोप
पांच साल पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी
बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के कस्बा में दहेज के लिए ससुरालीजनों ने पहले लड़की को बेरहमी से मारा पीटा और फिर भोजन में जहर डालकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं ससुरालीजनों के विरुद्ध देकर कार्रवाई की मांग की है।
मृतका के परिजनों की माने तो पांच वर्ष पूर्व गड़वार थाना क्षेत्र के विशुकिया गांव निवासी असलम की पुत्री अमीना खातून की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से उभाव थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सैफुल्लाह अहमद के पुत्र अनवर के साथ हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद ही दहेज को लेकर ससुरालीजन लड़की को प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद लड़की के पिता असलम ने लड़की को प्रताड़ित होते देख जो उन लोगों की डिमांड थी उसे पूरा किया। इसके बाद ससुरालिजनों ने चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। जिसका लड़की ने विरोध किया तो ससुरालीजनों ने लड़की को पहले मारा पीटा और उसके बाद भोजन में जहर डालकर मार दिया। मृतका अनामिका खातून के दो छोटे-छोटे बच्चिया हैं। एक तीन वर्ष और दूसरी एक वर्ष की है। उधर मृतका के मौत के बाद ससुरालीजन घर छोड़कर फरार हैं। इस बाबत उभाव थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।