नई दिल्ली। दिल्ली में जल संकट को लेकर आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। मुलाकात करनेवाले नेताओं में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व एनडी गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और कई विधायक शामिल थे। नेताओं ने हरियाणा से दिल्ली को पानी दिलाने की मांग की, जिस पर एलजी सक्सेना ने उन्हें भरोसा दिया।
आप नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा से दिल्ली के हक का 113 एमजीडी पानी कम मिलने की एलजी को जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने एलजी को बताया कि दिल्ली को 1994 के समझौते के अनुसार ही पानी मिल रहा है। तब दिल्ली की आबादी 1.1 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 3 करोड़ हो गई है। एलजी वीके सक्सेना ने आप नेताओं को हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का पानी दिलाने का भरोसा दिया।
संजय सिंह ने कहा- 30 वर्षों में आबादी तीन गुना बढ़ी
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली को अभी भी 1994 के समझौते के अनुसार ही पानी मिल रहा है, जबकि इन 30 वर्षों में दिल्ली की आबादी तीन गुना बढ़ चुकी है। बता दें, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को एलजी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि आप का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को एलजी से पानी संकट को लेकर मुलाकात करेगा।