काठमांडू। नेपाल में प्रचंड के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के एक उप प्रधानमंत्री ने दूसरे उप प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है।
उप प्रधानमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने शनिवार को काठमांडू में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार से बाहर रहकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले रवि लामिछाने मंत्री बनने के बाद कोई ठोस काम नहीं कर पा रहे हैं। सरकार से बाहर रहकर जिस तरह का बयान लामिछाने देते थे उस तरह से मंत्री बनने के बाद उनका कार्यान्वयन बिलकुल नगण्य है। श्रेष्ठ ने कहा कि जब वे गृहमंत्री थे उस समय भ्रष्टाचार के जितने मामलों पर उन्होंने जांच और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई थी वो सब इस समय ठंडे बस्ते में है।
नारायणकाजी श्रेष्ठ, प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की पार्टी सीपीएन (एमसी) कोटे से उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री हैं। वहीं गठबंधन सरकार के सहयोगी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि प्रचंड सरकार में इस समय चार उप प्रधानमंत्री हैं।
श्रेष्ठ ने गृहमंत्री लामिछाने पर सिर्फ मीडिया स्टंट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लामिछाने और उनकी पार्टी के बांकी मंत्री सिर्फ मीडिया स्टंटबाजी के लिए काम करते हैं। जनता को राहत देने वाला और भ्रष्टाचार के मामले में उनकी कार्रवाई बिल्कुल शून्य है। पिछली बार उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के जितने मुद्दों को आगे बढ़ाया गया था उनमें से किसी पर भी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाने से लामिछाने की कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आ रहा है। श्रेष्ठ ने गृहमंत्री पर सिर्फ अपने बचाव में काम करने और अपने लोगों को बचाने का आरोप लगाया है।