घटना में प्रयुक्त आला कत्ल खूनालूद कुल्हाड़ी भी बरामद
चोपन/ सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2024 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्त मनोज यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी ग्राम पकरी पो० कनछ थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष को शुक्रवार दिनांक 21.06.2024 को मुखबीर की सूचना पर कनछ मुड़कटवा मंदिर के पास से समय प्रातः 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के दाहिने हाथ से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल खूनालूद कुल्हाडी भी बरामद किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया| पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनोज यादव ने बताया कि उसकी भाभी सोनी देवी पत्नी सतेन्द्र यादव पिछले कई वर्षों से मोबाइल पर दूसरे से बातचीत करती थी जिसको घर वाले कई बार समझाये बुझाये किन्तु भाभी सोनी देवी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नही हुआ वह हमेशा मोबाइल पर बाहरी व्यक्ति से बातचीत करती थी जिसको लेकर घर में अक्सर लडाई झगडा होता था तथा गाँव समाज में बेइज्जती महसूस होती थी। इसी बात को लेकर दिनांक 20.06.2024 को सुबह घर पर भाभी सोनी देवी को समझाने बुझाने के लिये गांव के प्रधान व परिवार के सदस्य तथा अन्य कई लोग इक्ट्ठा हुए थे उसी समय क्रोध आ गया कि भाभी को बार बार समझाया जाता है किन्तु उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नही हो रहा है इसीलिए अपने घर में रखी कुल्हाडी लाकर भाभी सोनी देवी के गर्दन पर दो तीन बार वार कर जान से मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई|गिरफ्तार करने वाली टीम में विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक , व०उ०नि० उमाशंकर यादव, हे० का० सत्यप्रकाश मौर्या ,हे0का0 योगेश चन्द्र मौर्या थाना चोपन सामिल रहे|