- शिविर में लगभग 450 पुरूष व महिला बन्दियो ने किया प्रतिभाग
बाराबंकी। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिला कारागार में आयोजित शिविर में योगा वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षक डा0 एस0पी0 पाठक ने श्लोक पढ़कर योगाभ्यास का शुभारंभ किया। उन्होंने कामन योग प्रोटोकाल के अनुसार योग व प्राणायाम कराया। जिसमें बन्दियों ने शिविर स्थल व अपनी-अपनी बैरको मे रहकर योग किया। यहां बिगत 18 तारीख से लगातार योगाभ्यास कराया जा रहा है। शुक्रवार को शिविर में लगभग 450 पुरूष व महिला बन्दियो ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही कारागार के अधिकारियो व कर्मचारियों ने भी योग किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक डा0 एस0पी0 पाठक ने बन्दियो को योग के माध्यम से निरोग रहने और मन व शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताये। कार्यक्रम में जेलर आलोक कुमार शुक्ला ने बन्दियो को योग करनेे के लाभ एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में हमारी मदद करता है। जेल अधीक्षक कुन्दन कुमार ने योग कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित कराये जाने के लिए प्रशिक्षक डा0 एस0पी0 पाठक का आभार जताया है। इस मौके पर डिप्टी जेलर रंजू शुक्ला, मनीश कुमार सिंह, शयामा चरण, कुसुम व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीग उपस्थित रहेे।