● दो कट्ठा गन्ने में निकला 4 कुंतल आलू , चार कुंतल प्याज
● गन्ने के साथ आलू-प्याज
● गन्ने में आलू खोदकर फरवरी में बोया था प्याज
● जिस गन्ने में प्याज बोया था उसमें नहीं लगा पिहिका कीट
कुशीनगर- हाटा तहसील क्षेत्र में गन्ने की खेती के साथ सहफसली खेती करने के लिए व किसानों की आय बढ़ाने, गन्ने की दो पंक्तियों के बीच खाली स्थान का भरपूर उपयोग करने एवं गन्ने की खेती में कृषि यंत्रों से लाभ गन्ना विकास के लिए शासन की योजनाओं, चीनी मिल की विकास योजनाओं, गन्ने में कीट रोग नियंत्रण आदि विषयों पर जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच गोरखपुर द्वारा क्षेत्र पंचायत हाटा के ग्रामसभा रामपुर पौटवा में गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण उपरांत “किसान के खेत पर मिलिए कार्यक्रम में” गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रगतिशील किसान अनिल सिंह के खेत पर जाकर रिंग पिट विधि से बोये गए गन्ने में प्याज की सहफसली खेती देखा। इस अवसर पर अनिल सिंह ने बताया कि गन्ना प्रजाति को. 118 है रिंग पिट विधि से अक्टूबर माह में गन्ना बोया गया था।