गोपसपा के राष्ट्रीय सचिव ने अमरनाथ जा रहे वाहनों को किया रवाना
बाराबंकी। मंगलवार को बाबा बर्फानी के भक्तों की सेवा से अमरनाथ यात्रा के समान ही पुण्य प्राप्त होता है अमरनाथ यात्रियों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य नहीं है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने जम्मू कश्मीर मे अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम पंचतरणी मार्ग पर पोस्पत्री मे श्री बर्फानीस्वर महादेव सेवा समिति बाराबंकी द्वारा अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए हर वर्ष लगने वाले भंडारे को नागेष्वर नाथ मंदिर मे भगवान भोले नाथ की विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत भंडारे की सामग्री ले जा रहे वाहनो को रवाना करने से पूर्व वाहनों की पूजा अर्चना कर वाहनों पर नारियल फोड़कर भंडारे को हर हर बम बम के नारों के बीच भंडारे को रवाना करते हुए कहीं। श्री गोप ने शोभा यात्रा में उपस्थित बाबा बर्फानी के भक्तों से कहा बाबा जिस गुफा में भक्तों को दर्शन देने के लिए अवतरित होते हैं वह गुफा बहुत ही दुर्गम इलाके में है कठिन रास्तों पर चलने के उपरांत बहुत किस्मत वाले भक्तों को बाबा अमरनाथ के दर्शन प्राप्त होते हैं बाबा के दर्शन मात्र से जो लाभ प्राप्त होता है उतना ही लाभ शिव भक्तों की सेवा करने से प्राप्त होता है, श्री गोप ने समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा एवं समिति कज सभी पदाधिकारियों और सेवादारों की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग जो कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय कार्य है आप सब की मेहनत से दुर्गम रास्तों पर भी भोले के भक्तों को वह सभी सुविधा प्रदान करने व्यवस्था करते हैं जो हमको आसानी से यहां प्राप्त हो जाती है यह बहुत ही सराहनीय जहां मनुष्य के लिए पैदल चलना भी मुश्किल है वहां आप अमरनाथ यात्रियों को हर प्रकार की सहूलियत देने का प्रयास करते हैं यात्रियों के खाने पानी के साथ-साथ उनके रुकने और विश्राम करने की भी व्यवस्था करते हैं इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। शोभायात्रा में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, सभासद ताज बाबा, दीपक गुप्ता, सुशील गुप्ता, सुशील मिश्रा, सुमित राजा, संतोष रावत सहित तमाम भक्तगण शोभा यात्रा में शामिल होकर ढोल मंजीरो के साथ यात्रा को रवाना किया।