सीतापुर। लालबाग शहीद पार्क के हिन्दी सभागार में आज मजदूर किसान मंच के प्रतिनिधि सम्मेलन मे सुनीला रावत को जिलाध्यक्ष और अल्लन इदरीसी को जिला महामंत्री चुना गया । इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि सम्मेलन के खुले सत्र को सम्बोधित करते हुए मजदूर किसान मंच के प्रदेश महामंत्री डा बृजबिहारी ने कहा की सीतापुर के 35 लाख से भी ज्यादा भूमिहीन किसान और मजदूर है जबकि मनरेगा में मात्र 7 लाख और श्रम विभाग में कुछ हजार मजदूरो का ही पंजीकरण हो पाया है , जिला सांख्यिकीय रिपोर्ट के अनुसार जिले मे लाखो बीघा परती , बंजर , सीलिंग की जमीन है लेकिन न भूमिहीन किसानो में यह जमीन बांटी जा रही है और न ही मजदूरो का पंजीकरण कर उनके अधिकार दिये ज रहे है सीतापुर के भूमिहीन किसान मजदूर निर्णायक संघर्ष की तैयारी करे ।
इस अवसर पर सासंद राकेश राठौर के प्रतिनिधि अनुपम राठौर ने कहा सीतापुर के सांसद मजदूर किसानो के इस संघर्ष में आप के साथ है और भू-माफियाओ से जमीने मुक्त कराकर भूमिहीनो में वितरण करायेंगे। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा सीतापुर में किसान मजदूरो को एकताबद्ध कर भू-माफियाओ के खिलाफ आर – पार की लड़ाई सीतापुर में शीघ्र शुरू की जायेगी , साथ ही किसानो की कर्जमाफी और एमएसपी को लेकर भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा । दलित , पिछड़ा शोषित एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह विद्रोही ने कहा की प्रदेश की सरकारो ने सीतापुर को लेबर डिपो बना दिया तो आईपीएफ के संयोजक गयाप्रसाद ने कहा सीतापुर का श्रम विभाग और सीतापुर के जन प्रतिनिधि मजदूर विरोधी है बड़ी संख्या में सीतापुर से मजदूरो का पलायन हो रहा है । सम्मेलन में पांच राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये गये । प्रस्ताव में जमीन रोजगार और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जन अभियान संगठित करने , पूरे जिले की परती , बंजर और सीलिंग भूमि का सर्वे और भूमिहीनो का पंजीकरण कर लेखा जोखा सार्वजनिक करने तथा जिले के भू माफियाओ की सूची सार्वजनिक करने का प्रस्ताव जिलाध्यक्ष सुनीला रावत ने रखा । शिक्षित बेरोजगारो का प्रस्ताव भी रखा गया । सांगठनिक प्रस्ताव सम्मेलन पर्यवेक्षक ने रखा जिसमें सुनीला रावत जिलाध्यक्ष , जिला महामंत्री अल्लन इदरीसी , जिला उपाध्यक्ष सन्तोष यादव और पवन राज , संगठन मंत्री संतराम रावत , सहित 15 सदस्यीय जिला कमेटी और 07 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव हुआ जिसे सर्व सम्मति से सम्मेलन सदन ने पास किया। सम्मेलन का संचालन नागेश गौतम ने किया ।