जगह जगह हुए भंडारे हुआ सरबत वितरण।
इन्हौना अमेठी। ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को पूरा तिलोई तहसील क्षेत्र संकटमोचक बजरंगबली की भक्ति में डूब गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करके सुख-शांति की कामना की। तिलोई हनुमान गढ़ी मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर, इन्हौना , हनुमान मंदिर चिरैया अनुज मार्डन राइस मिल के मालिक प्रधान संतोष कुमार सिंह चौहान की ओर से शीतल पेय सरबत का वितरण किया गया सराय गोपी चौपुला पर पूड़ी सब्जी का वितरण मान सिंह चौहान पूर्व प्रधान तथा रानू सिंह पूरे गजराज सिंह पुरवा की ओर से वितरण किया गया मनरेगा उधान जलालपुर में प्रधान सुरेंद्र सिंह द्वारा बृहद स्तर पर भंडारा किया गया जहां मनरेगा उधान परिसर में सुबह से ही भक्तों के दर्शन के लिए पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था, जो कि देर शाम तक चला। भक्तों ने मंगल मूर्ति से मंगलमय जीवन की कामना की। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन हुआ।
इसी कड़ी में में पूरे जहान का पुरवा, राजा फतेहपुर, भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें पूड़ी-सब्जी का वितरण हुआ। इन्हौना में अहोरवा भवानी सड़क मार्ग पर यश तिरवेदी प्रतिष्ठान में राम किशोर उर्फ बब्लू भैया द्वारा बृहद स्तर पर भंडारे का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।