तिलोई अमेठी ब्लाक परिषर में बने पुराने स्टॉक रूम में मंगलवार दोपहर विद्दुत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। परिषर में लगा ट्रांसफार्मर के नीचे लगी यूके लिप्ट्स की लकड़ी के में आग पकड़ते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में बने पुराने स्टॉक रूम तक जा पहुँची।जिसमें रक्खे पुराने कागजात समेत पुराने फर्नीचर,मत पेटियां आदि जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की तीन घण्टों की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सिंहपुर ब्लाक परिषर में बने पुराने स्टॉक रूम में दोपहर 11:30बजे विद्दुत शार्ट सर्किट से आग लग गयी। ब्लाक में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे लगी यूके लिप्ट्स की सूखी लकड़ियों में आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर स्टॉक रूम में भी पकड़ लिया। स्टॉक रूम में रक्खे 2010 से अब तक के रक्खे पुराने कागजात समेत फर्नीचर,कुर्सियां,पुरानी मत पेटियां,अलमारी आदि जलकर खाक हो गयी। आग देख ब्लाक कर्मचारियों ने तुरंत बिना देरी किये जनरेटर चला समरसेबल से आग बुझाने में जुट गए। एडीओआइएसबी चंद्रभान सिंह ने फायर ब्रिग्रेड को सूचना दीऔर कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे किंतु आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध में मौके से नदारद प्रभारी खंड विकास अधिकारी ऐश्वर्य यादव ने बताया कि विद्दुत विभाग के कर्मचारियों ने मीटर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाया था जिससे शार्ट सर्किट हुई और आग लग गयी।
तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आने पर मिला आग पर काबू
सिंहपुर के पुराने स्टॉक रूम में लगी आग को बुझाने में असफल रही मोहनगंज फायर ब्रिगेड के कारण बाजार शुक्ल,व गौरीगंज फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया।