नगर समेत ग्रामीण इलाकों में अकीदत के साथ की गई बकरीद की नमाज
बकरीद पर मस्जिद व ईदगाह पर चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
बलिया। ईद उल अजहा (बकरीद) सोमवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों व इबादतगाहों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की। तत्पश्चात एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। इसके बाद बकरों की कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर नगर के
मजिस्दों व ईदगाहों पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।
बकरीद पर सुबह से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों पर लोगों का जमावड़ा लगना शुुरू हो गया। सोमवार को मस्जिदों व ईबादतगाहों पर जगह पाने के लिए मुस्लिम बंधु सुबह से ही निकल पड़े। निर्धारित समय तक पूरा मस्जिद व ईदगाह खचाखच भर गया। तय समय पर मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा की।
इस दौरान एक साथ सैकड़ों लोगों के सिर अल्लाह के बादगाह में झुके। मुस्लिम बंधुओं ने कौम व मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। खुतवा सुुनने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल बकरीद का बधाई दिया। नगर के विशुनीपुर स्थित जामा मस्जिद, गुदरी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद, राजपूत नेउरी, काजीपुरा, बहेरी, ईदगाह, परमंदापुर मस्जिद में नमाज अदा की। इसके अलावा नगर से सटे मिड्ढा, आमडारी, निधरिया, पटखौली आदि मस्जिदों में निर्धारित समय पर बकरीद नमाज अदा की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी,कोतवाल संजय सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के साथ ही खुफिया विभाग की टीम भी सादे वेश में मौजूद रही।