कोठी। नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र के करीब 25 हजार की आबादी के लोगों को जलभराव व गंदगी से निजात दिलाने को लेकर क्षेत्र के छोटे-बड़े 32 नालों की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। मानसून से पहले कार्य पूर्ण करने को लेकर क्षेत्र के डेढ़ सैकड़ा सफाईकर्मी के साथ ठेकेदारों के द्वारा मजदूरों की उपलब्धता कर कराया जा रहा है। इससे लोग खुश नजर आ रहे हैं
नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र के 11 वार्डों की करीब 25 हजार की आबादी निवास करती है। क्षेत्र के समस्त वार्डों
हजारों घरों गंदा पानी छोटे-बड़े करीब 32 नालों से जल निकासी होकर तालाब व पोखरा में जाता है। बारिश में जलभराव की समस्या से निपटने को लेकर बीते कई दिनों से क्षेत्र के करीब हो डेढ़ सैकड़ा निजी व सरकारी सफाईकर्मी के साथ ठेकेदारों के द्वारा आउटसोर्सिंग से मजदूर लगाकर जोर-शोर से सफाई कराई जा रही है। ईओ सिद्धौर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मानसून से पहले हर हाल में नालों की सफाई कर उनकी जल निकासी को लेकर समुचित व्यवस्था की जा रही है। बारिश पानी तालाबों तक पहुंच सके। क्योंकि उनके मुताबिक पिछले वर्ष में क ई मोहल्लों में जलभराव स्थिति थी। उनके मुताबिक क्षेत्र के डोमन गड्ढा से पंडित तालाब, साधुमियां कटरा से बसावन तालाब, बरगदहा शौचालय से मियां ताल आदि नालों की सफाई जारी है। जो बड़े नाले है। श्री त्रिपाठी की इस पहल में 11 वार्डों सभासदों समेत अध्यक्ष प्रतिनिधि लल्लू रावत सहयोग है।