-कैदियों व बंदियों के लिए इनडोर गेम की होगी व्यवस्था, जिम , कंप्यूटर क्लासेज के साथ-साथ शिक्षा से जोड़ने का किया जा रहा काम-दारा सिंह
उन्नाव। यूपी सरकार के कारागार मंत्री गुरुवार को उन्नाव दौरे पर रहे । मंत्री ने कहा कि यूपी की जेलों में जल्द कैदियों व बंदियों के लिए इनडोर गेम की व्यवस्था होगी । कैदी व बंदियों के लिए जिम , कंप्यूटर क्लासेज के साथ-साथ शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे उन्नाव जिला कारागार निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही, डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री भी मौजूद रहे । इस दौरान कारागार मंत्री को कारागार मुख्य गेट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है । डीएम उन्नाव गौरांग राठी व एसपी मीना के अलावा जेल अधीक्षक ने मंत्री को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। इस दौरान कारागार मंत्री ने अपने सहयोगी राज्यमंत्री व डीजी जेल के साथ 2 घंटे तक सघन निरीक्षण किया। जेल बैरिक, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यवस्थाओ का सघन निरीक्षण किया । मंत्री ने कहा उन्नाव जिला कारागार की व्यवस्थाएं काफी संतोषजनक मिली है । वहीं मीडिया से बातचीत में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा जेल में जो कैदी हैं। हम उसके कस्टोडियन हैं।
जेल में जो कैदी हैं, उनके नैतिक विकास करके इनको समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है । भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में खाने की क्वालिटी में बड़ा बदलाव किया गया है । बंदियों के रहन-सहन व साफ सफाई में बड़ा काम किया गया है ।मंत्री ने कहा कि कैदियों व बंदियों के लिए इनडोर गेम की व्यवस्था की जा रही है । हम लोग का उद्देश्य बंदियों के नैतिक विकास के साथ समाज की मुख्य विकास धारा से जोड़ने का है । जेल के भोजन के साथ ही रहन – सहन की सुविधाओं में बड़ा सुधार है। जब बाहर जेल के जाएंगे तो समाज की मुख्य धारा से जुड़ करके अपने स्वरोजगार का काम भी करेंगे। अपने परिवार को चलाने में कामयाब होंगे, इसलिए पूरे।सारे लोगों ने किसी के किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। सारे लोगों ने यहाँ की जेल अधीक्षक की भी तारीफ की है। मानवीय आधार पर पूरी तरीके से मानवता के साथ एक भाईचारा की भी होती है। उस तरीके से पेश भी होते हैं।
भाजपा की लोकसभा चुनाव में आए परिणाम को लेकर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने दो टूक कहा कि जीत और हार की समीक्षा की जा रही है । उसके बाद हम पार्टी में उस तरीके काम भी करेंगे, स्टेप भी उठाएंगे और जो भी चुनाव हो रहे हैं क्योंकि इस चुनाव से पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी। और सतर्क हो गई है। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि सभी सीटों पर उपचुनाव पर भाजपा जीतेगी।
……